Thursday, May 8, 2008

Read this blog in english

कुछ दिनों पहले चिट्ठाकार समूह में अनुनादजी ने गूगल के हिन्दी<=> अंग्रेजी अनुवादक औजार की जानकारी दी। इस अनुवादक की गुणवत्ता अभी उतनी बढ़िया नहीं है फिर भी कम से कम हिन्दी <=> अंग्रेजी में अनुवाद होना शुरु तो हुआ। चूंकि गूगल ने सुधार के लिये सुझाव की सुविधा रखी है, सो वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब हिन्दी चिट्ठों का एकदम अंग्रेजी में या अंग्रेजी लेखॊं का हिन्दी में एकदम सही अनुवाद हम पढ़ सकेंगे।


जब से समुह में मैने यह समाचार पढ़ा तब से दिमाग में यही विचार आ रहा था कि क्यों ना एक ऐसा बटन बनाया जाये जिसे हम अपने ब्लॉग पर लगा सकें और मात्र एक क्लिक करते ही पूरा ब्लॉग अंग्रेजी में बदल जाये। कुछ दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार बटन बन ही गया।


आप अगर अपने ब्लॉग पर यह बटन लगाना चाहते हों तो HTML कोड वाले सेक्शन में जा कर नीचे दिये कोड को पेस्ट कर दीजिये या फिर Layout - Add a page element - HTML में पेस्ट कर दीजिये। और क्लिक कर देख लीजिये आपका चिट्ठा अंग्रेजी में दिख रहा है।


इस तरह से किये अनुवाद में अगर कुछ जगह अनुवाद गलत हो तो माउस के पोंईटर को उस हिस्से पर ले जाते ही वह भाग हिन्दी में दिखाई देने लगेगा।


विशेष: कोड में जहाँ XXXXXX.blogspot.com लिखा है वहाँ आप अपने चिट्ठे का लिंक डाल दीजिये।




<br><br><br><form name="भाषांतर"><span style="border-style: solid; border-color: rgb(153, 204, 255) rgb(17, 68, 136) rgb(0, 51, 119) rgb(136, 187, 238); border-width: 2px; padding: 10px 8px; background: rgb(102, 153, 204) none repeat scroll 0%; -moz-background-clip: -moz-initial; -moz-background-origin: -moz-initial; -moz-background-inline-policy: -moz-initial;"><input value="Read This Blog in English" onclick="self.location.href=('http://translate.google.com/translate?hl=en&sl=hi&u=http://XXXXXX.blogspot.com/&sa=X&oi=translate&resnum=4&ct=result&prev=/search%3Fq%3D%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AE%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%2B%26hl%3Den%26rlz%3D1B3GGGL_enIN272IN272')" type="button"></span></form>